आखिरी बाधा तो तुम्हें खुद ही पार करनी होगी || आचार्य प्रशांत, अपरोक्षानुभूति पर (2018)

2019-11-26 4

वीडियो जानकारी:

शब्दयोग सत्संग, अद्वैत बोध शिविर
२९ अप्रैल, २०१८
पंगोट, उत्तराखंड

प्रसंग:

समाधौ क्रियमाणे तु विघ्नान्यायान्ति वै बलात् ।
अनुसन्धानराहित्यमालस्यं भोगलालसम् ॥ १२७॥

लयस्तमश्च विक्षेपो रसास्वादश्च शून्यता ।
एवं यद्विघ्नबाहुल्यं त्याज्यं ब्रह्मविदा शनैः ॥ १२८॥

~ अपरोक्षानुभूति

अपरोक्षानुभूति को कैसे समझें?
साधना में आखिरी बाधा कौन सी होती है?
क्या साधक को आखिरी बाधा गुरु के बिना ही पार करनी होती है?
साधना में कौन-कौन सी बाधाएँ सामने आती हैं?
साधना में आगे कैसे बढ़ें?

संगीत: मिलिंद दाते